Music

BRACKING

Loading...

विधायक यशोधरा राजे ने विधानसभा में प्रश्न

शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे ने विधानसभा में प्रश्न लगाए हैं। विधायक ने पूछा है कि नगर पालिका ने शहर के नलकूपों की मोटर डालने और निकालने का टेंडर नपा तीन साल से किस फर्म को दे रही थी इसकी जानकारी दी जाएं और यह भी बताया जाए कि इस टेंडर कितने समय के लिए दिया गया था। इसकी दर क्या थी, किस फर्म को यह काम दिया गया था, जबकि तीन साल से एक ही फर्म यह काम कर रही थी, जबकि इसकी अवधि किसकी परमीशन से बढ़ाई गई। नए टेंडर जारी होने थे लेकिन यह टेंडर हुए या नहीं इसकी जानकारी दी जाए। इतना ही नहीं उन्होंने पड़ौरा भेड़ फार्म की जमीन को लेकर भी प्रश्न लगाया है कि भेड़ फार्म की जमीन किस उददेश्य के लिए थी और इस पर खेती हो रही है तो कैसे हो रही है। इसे उद्योग विभाग के लिए दिया जाना था यह जमीन उद्योग विभाग को हस्तांतरित की गई है या नहीं। कोलारस में शासकीय भूमि पर बने प्रधानमंत्री आवास को तोड़ने का मामला भी विधानसभा में उठाया है और पूछा है कि नगर पंचायत ने कितने आवास स्वीकृत किए थे। इसकी सूची और सरकारी जमीन पर आवास बनाने की स्वीकृति नगर परिषद ने दी थी तो फिर इन आवासों को तोड़ा क्यों गया।
इन समस्याओं को भी उठाया विधानसभा में
यशोधरा राजे ने इसके अलावा पिछोर विकासखंड के ग्राम कैमखेड़ा से रूपेपुर तक सड़क, ग्राम नागुली के शासकीय माध्यमिक विद्यालय को हाईस्कूल में उन्नायन किए जाने, शिवपुरी पोहरी रोड़ से ग्राम रामखेड़ी तक डामरीकृत सड़क की मांग, ग्राम नोहरीकलां में शासकीय माध्यमिक विद्यालय का हाईस्कूल में उन्नायन किए जाने, ग्राम धोर्रा से छिरवाहा तक 5 किमी तक सडक बनाने की मांग भी रखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ