भगवान जाने का रास्ता बंद करने पर भक्त में आक्रोश गुस्सा लामबंद, निकाली रैली।
शिवपुरी। शिवपुरी सहित आसपास के जिलो की आस्था का केन्द्र मॉ बलारी मैया को वन विभाग से जाने की रास्ता को मुक्त कराने के लिए आज शिवपुरी की सडको पर जनसैलाव उतरा। बलारी माता का मंदिर शिवपुरी के नेशनल पार्क सीमा में स्थित हैं इस कारण फॉरेस्टो के नियमो के कारण इस मंदिर पर भक्तो के जाने के लिए परेशानी का सामना करना पडता हैं,इस कारण भक्तो में आक्रोश है और आज भक्तो ने सडको पर उतर कर अपना आक्रोश दिखाया।मां बलारी मंदिर तक पहुंचने क्रोध के रास्ते पर पार्क प्रबंधन द्वारा प्रतिबंध कर दिया गया है। कारण उपजा विवाद अब चरम पर आ गया है। आज सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण से एकत्रित हुए जन सैलाब ने शहर से रैली निकाली। इस रैली में लगभग 5 हजार लोग शामिल थे। बलारपुर से जुड़े भक्त 4 जून को मंदिर के रास्ते को खुलवाने के लिए आक्रोश रैली निकाली जो सिद्धेश्वर मेला प्रांगण से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट पहुंची जहां कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली की अगुवाई मंदिर के महंत प्रयाग भारती के साथ साथ अजयराज शर्मा ने की। कलेक्टर ने आवेदन लेती हुई 2 दिन का समय दे दिया । भक्तजनों का कहना है जब तक बलारी माता मंदिर का रास्ता नहीं निकननि पर भक्त जनों का गुस्सा शांंत नहीं।

0 टिप्पणियाँ