सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में 30 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
- ---------------
शिवपुरी | 23-अगस्त-2019 कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में मृतको के बैध वारिसों को प्रत्येक को 15 हजार रूपए की राशि के मान से कुल 30 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी से जारी आदेश में ग्राम हिम्मतपुर तहसील पिछोर निवासी मृतक हरिभान पुत्र करनसिंह लोधी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस पत्नी श्रीमती धनुष वेवा स्व.श्री हरिभान लोधी को 15 हजार रूपए तथा ग्राम ऊमरीकला तहसील पिछोर निवासी मृतक हेमेन्द्र पुत्र अशोक कुमार लोधी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के वैध वारिस माँ श्रीमती आनंदकुमारी को 15 हजार रूपए की राशि की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
0 टिप्पणियाँ