करैरा (शिवपुरी):- प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की महत्वाकांक्षी योजना गौ शाला एवं चारागाह जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत थनरा में बतौर मुख्य अतिथि करैरा बिधायक जसमन्त जाटव 34 लाख रु से अधिक की लागत से बन रही गौ शाला का शिलान्यास कल दिनांक 4 अगस्त को दोपहर 3 बजे करेंगे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती बती आदिवासी, सरपंच संतोष जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी गण मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यह जनपद पंचायत की पहली गौशाला है जिसका शिलान्यास किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ