
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि राज्य में बड़े आतंकी हमले का इनपुट है, इसलिए जल्द से जल्द अपनी यात्रा को ख़त्म कर लौट जाएं और इसके बाद अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया है. इससे तुरंत पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा पर एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम किया. सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की है.


सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि अमरनाथ यात्रा रूट पर गुप्त ठिकाने से एक एम -24 अमेरिकी स्नाइपर राइफल दूरबीन के साथ मिली है. लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लन ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद की गई है. साथ ही पाकिस्तान में निर्मित बारूदी माइन और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं. माइन का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना करती है.
प्रशासन के कश्मीर को खाली कराने के निर्णय के बाद कुछ आशंकाओं को और बल मिला है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हल्की उथल-पुथल देखी जा रही है. शुक्रवार सुबह कुछ घटनाओं की वजह से बॉर्डर पर तनाव में इजाफा हुआ है.
सुरक्षाबलों की कई कंपनियों की तैनाती के बाद कश्मीर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोगों के बीच सुगबुगाहट बनी हुई है. पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जवानों की कई और भी टुकड़ियां भेजी गई हैं.
सुरक्षाबलों की कई कंपनियों की तैनाती के बाद कश्मीर में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोगों के बीच सुगबुगाहट बनी हुई है. पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले जवानों की कई और भी टुकड़ियां भेजी गई हैं.
जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है.
0 टिप्पणियाँ