प्रभारी मंत्री श्री तोमर के निर्देश पर चिलावद के ग्रामीणों की पेजयल की समस्या चार घण्टे में दूर हुई
- -------------
शिवपुरी | 19-अगस्त-2019 प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 17 सितम्बर को कोलारस जनपद पंचायत के तहत ग्राम परोडा डांग में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने ग्राम चिलावद में गत दो वर्षों से पानी के नलकूप में मोटर नहीं डालने की शिकायत की।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिविर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम को मंच पर बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम चिलावद में बंद नलकूप तत्काल शुरू करें। प्रभारी मंत्री के निर्देशों के अनुरूप 04 घण्टे के अंदर ही बोर में मोटर डालकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों की विगत दो वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या का निदान कुछ ही घंटो में हो गया। इस समस्या के निदान होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रभारी मंत्री के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ