दतिया ब्रेकिंग।
-चलती टेक्सी से बेग चोरी करने वाला आरोपी चोर पकड़ा।
- आरोपी अमित उर्फ गदु पुत्र रामभरोसे यादव निवासी होलीपुरा ने किया था बेग चोरी।
- 25 अगस्त को चलती टेक्सी से चोरी कर लिया था बेग। बेग में रखी थी घड़ी, चेक बुक व अन्य सामान। गत रात पुलिस ने आरोपी को पकड़ा।
- कार्यवाही एसडीपीओ गीता भारद्वाज के मार्गदर्शन में एसआई रविन्द्र कुमार, एसआई प्रियंका यादव, आरक्षक हेमंत प्रजापति, सतीश सिंह द्वारा कार्यवाही की गई। टीम को एसपी दी कल्याण चक्रवर्ती ने 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ