Music

BRACKING

Loading...

सातवीं आर्थिक गणना 2019 में नागरिकों से सहयोग की कलेक्टर की अपील 

सातवीं आर्थिक गणना 2019 में नागरिकों से सहयोग की कलेक्टर की अपील 

शिवपुरी | 07-सितम्बर-2019   भारत सरकार सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार सातवीं आर्थिक गणना की जा रही है। जिले की भौगोलिक सीमा के भीतर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप में मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से गणना की जा रही है। इसके लिए घर-घर जाकर सर्वे कर जानकारी एकत्रित की जा रही है। सर्वें के माध्यम से नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएससी) द्वारा नियुक्त किए गए प्रगणकों, पर्यवेक्षकों द्वारा यह जानकारी एकत्रित एवं सत्यापित की जाएगी।
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस सर्वे में पूरा सहयोग करें और टीम को सही जानकारी प्रदान करें। आर्थिक गणना के माध्यम से एकत्रित की गई जानकारी जिले में उद्यमों की वास्तविक आर्थिक स्थिति प्राप्त करने में मदद करेंगी। आर्थिक गतिविधियों में लगे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए नीति निर्माण में सहायक होगी और रोजगार के अवसर पैदा करने में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा है कि सातवी आर्थिक गणना 2019 के लिए नियुक्त किए गए प्रगणकों और सुपरवाईजरों को सभी नागरिक अपना सहयोग प्रदान करते हुए सही जानकारी प्रदान करें। ताकि आर्थिक गणना का कार्य निर्धारित समय-सीमा और गणवत्ता के साथ पूरा किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ