Music

BRACKING

Loading...

निर्माण श्रमिक की पुत्री 25 हजार की राशि प्राप्त कर हो रही हैं प्रफुल्लित (सफलता की कहानी) -


राज्य सरकार के माध्यम से श्रम विभाग के द्वारा संचालित म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक श्री तोताराम बैरवा निवासी श्योपुर की पुत्री कु. किरण बैरवा को मण्डल की सुपर 5000 योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए की सहायता राशि प्राप्त कर हो रही है प्रफुल्लित।
  श्योपुर शहर के निवासी श्री तोताराम बैरवा ने श्रम विभाग के माध्यम से मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के माध्यम से अपना पंजीकरण निर्माण श्रमिक के रूप में श्रम पदाधिकारी कार्यालय श्योपुर से कराया गया था। श्रमिक को श्रम कार्यालय से जानकारी कि पुत्र/पुत्रियों के द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की उत्तीर्ण सूची क्रमांक 5000 के लिए मप्र सरकार 25 हजार रूपए की सहायता प्रदान करती है।
  निर्माण श्री तोताराम बैरवा ने अपनी पुत्री कु. किरण बैरवा द्वारा 12वीं की परीक्षा में मण्डल की सुपर 5000 योजना के अंतर्गत श्रम विभाग के श्योपुर कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कराया। जिसकी औपचारिकताएं पूर्ण करने की दिशा में श्रम पदाधिकारी श्री पीएल कोरी द्वारा स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार किया।  
  कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे द्वारा मप्र भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मण्डल में श्योपुर के पंजीकृत निर्माण श्रमिक श्री तोताराम बैरवा की पुत्री कु. किरण बैरवा द्वारा सुपर योजना में किए गए आवेदन पर से 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि को स्वीकृति प्रदान की।
  पंजीकृत निर्माण श्रमिक श्री तोताराम बैरवा की पुत्री कुमारी किरण बैरवा ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा 10वीं एवं 12वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सुपर 5000 योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से मेरा पूरा परिवार प्रसन्नचित्त है। साथ ही मुझे भी समाज में गौरव प्राप्त हो रहा है।  इसके अलावा परिवार का सिर भी ऊंचा हुआ है। जिससे सामाजिक दृष्टि से भी पहचान स्थापित हुई है। जिसके लिए मैं और मेरा परिवार मप्र सरकार, जिला प्रशासन और श्रम विभाग का आभारी  है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ