मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आदिवासी संस्कृति के देव स्थानों के संरक्षण एवं देव दर्षन के लिए आस्थान योजना प्रारम्भ की है। इस योजना से आदिवासी समुदाय के देवी देवता, ग्राम देवी-देवता, पारम्परिक देव स्थान का निर्माण एवं जीर्णोधार कर संरक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके प्रथम चरण में डिण्डौरी जिले में जनपद पंचायत करंजिया के प्रमुख देव स्थल करवेमट्टा तथा जनपद पंचायत समनापुर के प्रमुख देव स्थल राम्हेपुर को लिया गया है। इसके लिए शासन द्वारा राशि भी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में देव स्थानों को विकसित करने के बाद दूसरे चरण में गांव की मढिया, ठाकुरदेव एवं अन्य देव स्थलों को विकसित करने की पहल की जायेगी। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में तब्दील किया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर सिंचाई सुविधओं का विस्तार करने को भी कहा, जिससे जिले के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके। मंत्री श्री मरकाम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मदद योजना प्रारम्भ की गई है, जो लोगों के लिए मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब छठी, बारसा में 50 किलों तथा दसगात्र के लिए एक क्विंटल अनाज दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को बिषम परिस्थितियों में पैसों के लिए भटकना न पडे़, इसके लिए बैंको से 10 हजार रूपए की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए उन्हें एटीएम जारी किये जायेंगे। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रो में 25-25 हजार रूपए के बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे। जिससे आयोजित होने वाले सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों को बर्तनों के लिए भटकना न पडे़। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि जिले में रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक कार्य प्रारम्भ किये जाएं। लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि देश प्रदेश में डिण्डौरी जिला रोजगार दिलाने वाला पहला जिला बने, इस प्रयास को लेकर जिले के अधिकारियों को कार्य करने की आवश्यकता है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश में 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को शासकीय अवकाश घोषित कर दिया है। जिससे विश्व आदिवासी दिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाए। उन्होने कहा कि प्रदेश में मनाये गए विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हो रही है। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री मरकाम के द्वारा मेढाखार से बुटिया टोला रोड, तथा सीताराम जी महराज के आश्रम तक पक्की सडक बनाने की घोषणा की। उन्होंने करंजिया में उत्कृष्ट स्कूल करंजिया प्रांगण में रंगमंच निर्माण के लिए 30 लाख रूपए तथा खन्नात से नर्मदा टोला तक सडक निर्माण करने की घोषणा की। मंत्री श्री मरकाम ने कन्या उत्कृष्ट छात्रावास व मॉडल स्कूल के लिए सडक निर्माण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री मरकाम ने प्रदेश शासन द्वारा पेंशन राशि 300 रूपए से बढाकर 600 रूपये करने तथा साहूकारों से लिये गए समस्त प्रकार के ऋण माफ करने, कुपोषण को रोकने के लिए संचालित पायलट प्रोजेक्ट योजना के बारे में भी बताया। मंत्री श्री मरकाम ने आयोजित कार्यक्रमों की श्रंृखला में तहसील कार्यालय बजाग निर्माण लागत 63 लाख का भूमिपूजन तथा ग्राम पंचायत रामनगर का लोकार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योतिप्रकाश धुर्वे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गंगा सिंह पट्टा ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में लोकगीत एवं लोकनृत्य के माध्यम से मंत्री श्री मरकाम का भव्य स्वागत किया गया। |
0 टिप्पणियाँ