Music

BRACKING

Loading...

सेना भर्ती रैली 7 नवम्बर से

             सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ उत्तरदायित्व पूर्ण करें - कलेक्टर श्री पिथोड़े
    कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने आज कलेक्ट्रेट में सेना भर्ती की व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग सौंपे गए कार्य जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। श्री पिथोड़े आज कलेक्ट्रेट सभागार भोपाल में 7 नवम्बर से 16 नवम्बर 2019 तक होने वाली सेना भर्ती रैली व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।
    बैठक में सेना के कर्नल श्री मानस दीक्षित, सेना मैडल डायरेक्टर सेना भर्ती  भोपाल,  अपर कलेक्टर और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। भर्ती के लिए आने वालें युवाओं को नगर निगम पानी,  चलित शौचालय, और साफ-सफाई की व्यवस्था करें, स्वास्थ विभाग इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था रखे परिवहन विभाग आवश्यकता पर अन्य शहरों से आने वालें युवाओं को लाल परेड तक आने के लिए बसे उपलब्ध कराये,  रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, एवं अन्य जगहों पर रैली संबंधी हेल्प डेस्क और मार्गदर्शक बोर्ड की व्यवस्था अनिवार्य रूप से हो। बी.एस.एन.एल टेलीफोन, इंटरनेट की लाइन भर्ती स्थल पर करें।
    कलेक्टर श्री पिथोड़े ने कहा कि भर्ती में भोपाल के आस-पास के 9 जिलों के  हजारों युवा भाग लेंगे इसके लिए आवश्यक है कि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहे। बाहर से आने वालें युवाओं के लिए भर्ती स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ