Music

BRACKING

Loading...

नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में बैठक सम्पन्न 

नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में बैठक सम्पन्न 

शिवपुरी | 09-सितम्बर-2019  नगरीय निकायों के चुनाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी राजस्व अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के सीएमओं को निर्देश दिए है कि मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने का काम सही ढंग से किया जाए। वार्ड अनुसार यह देखे कि ऐसे कितने मतदाता है, जिनकी मृत्यु हो गई है। उनके नाम सूची से हटाना है जबकि नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ना है। 25 सितम्बर को सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 27 सितम्बर को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एक सूची प्रदान की जाएगी।
    बैठक में नगरीय क्षेत्र में भूमिहीन व्यक्तियों को दिए जाने वाले पट्टों की भी समीक्षा की गई। सभी तहसीलदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सूची का सत्यापन कर लें। पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे है। उनमें पात्र व्यक्तियों को ही पट्टे का अधिकार है। पूर्व में सर्वे के आधार पर जिन व्यक्ति को शामिल किया गया था। जबकि इनमें से कुछ व्यक्ति भूमि का पट्टा प्राप्त करने से वंचित रह गए थे। उन लोगों का पुनः सर्वे करना है। बैठक में संबल योजना के सत्यापन की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि संबल योजना के हितग्राहियों के सत्यापन के कार्य में पेन्डेंसी नहीं दिखना चाहिए। एक सप्ताह में शत-प्रतिशत सूची सत्यापन का काम पूरा करें।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ