कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में श्योपुर जिले के अंतर्गत धार्मिक स्थल एवं मन्दिरों पर मेलो के आयोजन को प्रभावी बनाने की दिशा में एक बैठक कलेक्टर कार्यालय में गत सध्याबेला में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक में कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की निगरानी में मेलों में आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि मेलों को भव्य रूप प्रदान करने की दिशा में विभागीय अधिकारी आवश्यक कदम उठावे। जिससें मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से स्थलो का विशेष महत्व है इसलिए पर्यटन पिक्चर बुक तैयार की जावे। इसी प्रकार कूनो पाली उत्सव वीरपुर एवं विजयपुर के लिए आवश्यक कदम उठाये जावें एवं नदी संरक्षण की दिशा में ऐसे घाट जिन पर बोट की आवश्यकता है। वहां पर बोट क्लब की स्थापना की जाय। साथ ही घाटो का संरक्षण एवं सौन्दयीकरण कराया जाय। इसी प्रकार एम्यूजमेंट पार्क बनाये जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि मेलों के आयोजन के लिए पुलिस व्यवस्था लगाई जावेगी। साथ ही सीप उत्सव कूनो, पाली वीरपुर-विजयपुर में भी सुरक्षा के इंतजाम किये जावेगे। इसी प्रकार अन्य उत्सवों में पुलिस का भरपूर सहयोग दिया जावेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुलिस व्यवस्था लगाई जावेगी। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा किये जाने वाले हर कार्य में पुलिस भरपूर सहयोग देगी।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि ग्रामीण विकास के अतंर्गत मेलों के आयोजन में जनपद पंचायत के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जावेगी। उन्होने कहा कि वन विभाग के माध्यम से डोब कुड पर डोब जंगल पुरातत्व म्यूजिमय के कार्य में सहयोग दिया जावेगा। उन्होने कहा कि गढी संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उठाये जावेगे।
एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बैठक में बताया कि श्योपुर जिलें में मेलो के आयोजन के अतंर्गत कराहल क्षेत्र के पानवाडा माता मन्दिर, नागदा में शिव मन्दिर मेला, बडौदा में चन्द्रसागर, विजयपुर मे छिमछिमा हनुमान मन्दिर एवं मानुपर में क्षेत्र में त्रिवेणी संगम पर रामेश्वर मेला का आयोजन किया जाता है। इन मेलों को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास जिला प्रशासन के माध्यम से कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि नये वर्ष में कलेण्डर तैयार किया जावेगा।
इसी प्रकार श्योपुर टूरिस्ट गाईड एवं पर्यटन पिक्चर बुक तैयार की जावेगी। ढोल ग्यारस उत्सव में प्रशासन का सक्रिय सहयोग रहेगा। मानपुर एवं शाहपुर गली का संरक्षण, बंजारा डैम पर बोट क्लब की स्थापना एवं नरसिंह रिसोर्ट की सुविधा विकसित की जा रही है। इसके अलवा किला श्योपुर के पास राजा नरसिंह गौड एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया जावेगा। समय-समय पर धार्मिक स्थल एवं समारोह में सांस्कृकित आयोजन कराये जावेगे। साथ ही नोनपुरा घाटी पर साईट सीईग व्यवस्था विकसित की जावेगी।
कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक में कहा कि प्रशासन एवं पुलिस की निगरानी में मेलों में आने वाले श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उन्होने कहा कि मेलों को भव्य रूप प्रदान करने की दिशा में विभागीय अधिकारी आवश्यक कदम उठावे। जिससें मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से स्थलो का विशेष महत्व है इसलिए पर्यटन पिक्चर बुक तैयार की जावे। इसी प्रकार कूनो पाली उत्सव वीरपुर एवं विजयपुर के लिए आवश्यक कदम उठाये जावें एवं नदी संरक्षण की दिशा में ऐसे घाट जिन पर बोट की आवश्यकता है। वहां पर बोट क्लब की स्थापना की जाय। साथ ही घाटो का संरक्षण एवं सौन्दयीकरण कराया जाय। इसी प्रकार एम्यूजमेंट पार्क बनाये जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि मेलों के आयोजन के लिए पुलिस व्यवस्था लगाई जावेगी। साथ ही सीप उत्सव कूनो, पाली वीरपुर-विजयपुर में भी सुरक्षा के इंतजाम किये जावेगे। इसी प्रकार अन्य उत्सवों में पुलिस का भरपूर सहयोग दिया जावेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुलिस व्यवस्था लगाई जावेगी। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा किये जाने वाले हर कार्य में पुलिस भरपूर सहयोग देगी।
जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि ग्रामीण विकास के अतंर्गत मेलों के आयोजन में जनपद पंचायत के माध्यम से आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जावेगी। उन्होने कहा कि वन विभाग के माध्यम से डोब कुड पर डोब जंगल पुरातत्व म्यूजिमय के कार्य में सहयोग दिया जावेगा। उन्होने कहा कि गढी संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उठाये जावेगे।
एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने बैठक में बताया कि श्योपुर जिलें में मेलो के आयोजन के अतंर्गत कराहल क्षेत्र के पानवाडा माता मन्दिर, नागदा में शिव मन्दिर मेला, बडौदा में चन्द्रसागर, विजयपुर मे छिमछिमा हनुमान मन्दिर एवं मानुपर में क्षेत्र में त्रिवेणी संगम पर रामेश्वर मेला का आयोजन किया जाता है। इन मेलों को और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास जिला प्रशासन के माध्यम से कराये जा रहे है। उन्होने कहा कि नये वर्ष में कलेण्डर तैयार किया जावेगा।
इसी प्रकार श्योपुर टूरिस्ट गाईड एवं पर्यटन पिक्चर बुक तैयार की जावेगी। ढोल ग्यारस उत्सव में प्रशासन का सक्रिय सहयोग रहेगा। मानपुर एवं शाहपुर गली का संरक्षण, बंजारा डैम पर बोट क्लब की स्थापना एवं नरसिंह रिसोर्ट की सुविधा विकसित की जा रही है। इसके अलवा किला श्योपुर के पास राजा नरसिंह गौड एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया जावेगा। समय-समय पर धार्मिक स्थल एवं समारोह में सांस्कृकित आयोजन कराये जावेगे। साथ ही नोनपुरा घाटी पर साईट सीईग व्यवस्था विकसित की जावेगी।
0 टिप्पणियाँ