Music

BRACKING

Loading...

सर्व कल्याणकारी है महामृत्युंजय - पं. विनोद दुबे (बिर्रा में महामृत्युंजय मंत्र जाप व रुद्राभिषेक का समापन)


✒बिर्रा-भगवान आशुतोष जितने शांत प्रवृत्ति के है उतने ही कल्याणकारी है।जो व्यक्ति भगवान महामृत्युंजय मंत्र की जाप करता है और कराता है दोनों को ही सिद्ध फल की प्राप्ति होती है।उक्त बातें बिर्रा संजयनगर में.राजकुमार कश्यप परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप एवं रूद्राभिषेक के समापन अवसर पर यज्ञाचार्य पं.बिनोद दुबे (सिलादेही) ने परिवार के लोगों से कही।उनके द्वारा प्रतिदिन विधिवत पूजा अर्चना व तीन  दिन जल,दुग्ध व गन्ना रस से अभिषेक कराया गया।उन्होंने कहा कि गंगाजल या तीर्थ के जल से रूद्राभिषेक कराने से सर्व पाप धुल जाते है,दुग्ध से सर्वाभिष्ट योग की प्राप्ति होती है वहीं  गन्ने रस से रूद्राभिषेक करने से ऐश्वर्य सम्पन्नता की प्राप्ति होती है।बीच बीच में पूजाविधि की विभिन्न बातों से अवगत कराया।इस प्रकार पं.जितेन्द्र तिवारी, पं.विरेन्द्र दुबे,पं.प्रवीण तिवारी "अन्नू महराज" द्वारा महामृत्युंजय मंत्र जाप किया गया।इस अवसर ब्राह्मण भोज के पहले सप्त विप्रों का पाद प्राक्षलन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए।साथ ही माता-पिता व बाहर से आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया।जिसमें गुरू महराज,पूर्व नोडल अधिकारी श्री सिंह, स्टेनो साहब जांजगीर श्री साहू सर,सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत बनाफर सपत्नीक पहुंचे हुए थे।साथ ही पूर्व सरपंच रोहनलाल कश्यप,ओलेश्वर कौशिक,श्रीमती धनबाई-नारदप्रसाद कश्यप,श्रीमती सुशीला-फेंकूलाल कश्यप, श्रीमती अनुसुइया-मोतीलाल कश्यप, श्रीमती हेमप्रभा-राजकुमार कश्यप, श्रीमती रजनी-रामप्रसाद कश्यप,श्रीमती सरोजनी-कांशीराम कश्यप, श्रीमती ललीता-भागवत कश्यप, तेजराम,बसंत कश्यप, रथराम कश्यप, कु.वंदना कश्यप, विनय कुमार कश्यप, हिमांशु कश्यप, मुकेश कश्यप,कु.दुर्गा, कु.गायत्री,हेतराम देवांगन, घनश्याम सहित परिवार के लोग मौजूद रहे।सामूहिक भंडारे से अनुष्ठान संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ