Music

BRACKING

Loading...

सर्जरी के दो साल बाद दिल्ली से ओडिशा लौटे जुड़वां जग्गा-कालिया, पहले सिर से जुड़े थे बच्चे


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटक/भुवनेश्वर Updated Sun, 08 Sep 2019 01:12 AM IST
jagga and kaliya
j

खास बातें

  • सिर से आपस में जुड़े हुए बच्चों को एम्स में किया गया था 2017 में अलग
  • वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि दोनों जुड़वां बच्चों का स्वास्थ्य पूरी तरह सही है
  • दोनों बच्चों को देखने के लिए कटक के अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोग मौजूद रहे
सिर से जुड़े हुए जुड़वां बच्चे जग्गा और कालिया सर्जरी के जरिए अलग होने के दो साल बाद दिल्ली एम्स से वापस अपने प्रदेश ओडिशा लौट आए हैं। शनिवार को इन दोनों को दिल्ली एम्स से ट्रेन के जरिए ओडिशा लाया गया, जहां उन्हें तत्काल ही कटक लाकर एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एससीबीएमसीएच) में विशेष रूप से उनके लिए बनाए गए कक्ष में भर्ती कर दिया गया। दिल्ली एम्स से दोनों बच्चों के साथ आए वरिष्ठ डॉक्टर गिरिजारथ ने बताया कि दोनों जुड़वां बच्चों का स्वास्थ्य पूरी तरह सही है।
बता दें कि कंधमाल जिले के रहने वाले इन क्रैनियोपैगस (सिर से जुड़े हुए जुड़वां) बच्चों को सितंबर, 2017 में एक अतिदुर्लभ सर्जरी के जरिए अलग किया गया था। सर्जरी के लिए ओडिशा सरकार ने एक करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की थी। पिछले दो साल से एम्स में ही इन बच्चों का खतरनाक ऑपरेशन के बाद आवश्यक कठिन उपचार चल रहा था। 

शुक्रवार को दोनों बच्चों को एम्स से डिस्चार्ज करने के बाद ट्रेन के जरिए कटक के लिए रवाना किया गया था। सर्जरी के बाद जग्गा की हालत बेहद तेजी से सुधरी थी, लेकिन कालिया को कई तरह परेशानियों से गुजरना पड़ा था। शनिवार को इन दोनों बच्चों को देखने के लिए कटक के अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

इस कारण अस्पताल परिसर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था करनी पड़ी थी। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यहां इन दोनों बच्चों के लिए बनाए गए विशेष कक्ष में 14 डॉक्टरों की टीम एम्स के डॉक्टरों की सलाह से लगातार इन बच्चों की देखभाल के लिए उपस्थित रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ