Music

BRACKING

Loading...

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मृत बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे

  


शिवपुरी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री गंगाराम घोसरे शनिवार को शिवपुरी में प्रवास पर 
आए। शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गांव में बुधवार को दो दलित बच्चों की हत्या कर दी 
गई थी। इस मामले में जांच की जा रही है। श्री गंगाराम घोसरे ने भावखेड़ी गांव पहुंचकर परिवारजनों से 

मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों से कहा कि कि मामले पर पूरी गंभीरता से
 कार्यवाही की जाएगी।
    राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री गंगाराम घोसरे ने कहा कि आयोग द्वारा आर्थिक सहायता 
एवं परिवार की सुरक्षा आदि के संबंध में प्रशासन से चर्चा करके प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। दोषियों 
के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों से
 भी रिपोर्ट मांगी।
    इस दौरान मध्यप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व सदस्य एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक बाल्मीकि
 (अनंत), महासचिव श्री सुनील बाल्मीकि, पूर्व उपाध्यक्ष इंजीनियर सूरज खरे, प्रदेश अध्यक्ष रवि कुमार, 
बाल्मीकि समाज अधिकारी, कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमल किशोर कोड़े, पूर्व सचिव
 अशोक खरे, भारतीय बौद्ध संघ की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती लक्ष्मी दण्डौतिया भी उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ