सभी नगरीय निकायों में नगर सरकार आपके द्वार का बेहतर का संचालन करें
-
शिवपुरी | 30-सितम्बर-2019 कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन सभी नगरीय निकायों में सफलता पूवर्क किया जाए। जहां भी शिविर आयोजित किए जा रहे है, वहां टीम एक दिन पहले पहुंचे और घर-घर जाकर सर्वें करें, ताकि शिविर में समस्या का निराकरण तत्काल किया जा सके। उन्होंने कहा है कि स्वयंसेवक घर-घर जाकर सर्वें करेंगे। सभी स्वयं सेवकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराए। स्वयंसेवकों को एप के माध्यम से काम करना है।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों के नगर पालिका अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नया सवेरा, पट्टा वितरण, स्वरोजगार योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए है कि नया सवेरा योजना के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य तेजी से किया जाए। पात्र हितग्राही को ही शामिल किया जाए। उन्होंने नगरीय निकायों में आवास के पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि पात्र हितग्राहियों को ही लाभ दिया जाना है। ऐसे हितग्राही जो अपात्र है। जिन्होंने अतिक्रमण किया है, उन्हें सूची से हटाए। 15 दिन में सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण पर रिपोर्ट दें। उन्होंने स्वरोजगार एवं आर्थिक कल्याण के स्वीकृत प्रकरणों के संबंध में भी कहा है कि हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए जाए। इस वर्ष का जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करें। बैठक में उपस्थित लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंक के साथ चर्चा करें और लंबित प्रकरणों को जल्द स्वीकृत कराए।
0 टिप्पणियाँ