✒बिर्रा-विध्नहर्ता -मंगलकर्ता गणेश जी की धूम पूरे अंचल में है।आज सुबह ग्राम पंचायत बिर्रा के सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष बिर्रा के गणेश पंडाल पहुंचकर क्षेत्र की मंगलकामना की।आज सुबह दाऊमुहल्ला स्थित नवयुवक गणेशोत्सव में पं.जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पूजन-आरती कराया गया।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष ने कहा कि भगवान सिद्धि विनायक गणेश जी हर किसी की मनोकामना पूर्ण करते है।वे बिर्रा के ठाकूरदेव मुहल्ला, कहार मुहल्ला सहित गांव के गणेश पंडाल पहुंचकर गांव व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर श्रीमती मंजू कर्ष,संतोष, घनश्याम,जीवनचंद,फेंकूलाल, छोटेलाल, बडेलाल, दुर्गा, खुशी,यादराम सहित श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ