*(जय मां चंडी विकास समीति बिर्रा का आयोजन)*
*✍बिर्रा-क्वांर शारदीय नवरात्रि पर्व पर हर साल की तरह जय मां चंडी विकास समिति बिर्रा द्वारा मंदिर परिसर में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भब्य धार्मिक आयोजन 29 सितंबर को शुभारंभ कलशयात्रा से हुआ।कथावाचिका दीदी सविता गोस्वामी हैं।इस बीच देवी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे।जिसकी रसीद समीति से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ अश्विन (क्वांर) शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 29 सितंबर को भब्य कलशयात्रा(शोभायात्रा)घट स्थापना, वेदीपूजन के साथ हुआ।कलशयात्रा मंदिर परिसर से कहरापारा,दीवान मुहल्ला, ठाकूरदेव मुहल्ला, दाऊमुहल्ला, बस स्टैंड, भाठापारा होते हुए चंडी मंदिर परिसर पहुंची।कथावाचिका दीदी सविता गोस्वामी रथ पर सवार रही।सैकडों की संख्या में महिलाएं, युवतियां व पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए।30 को कथा महात्म्य, 01 अक्टूबर को परीक्षित जन्म कथा, 02 को कपिलोपाख्यान,शिव विवाह, 03 को वामनावतार,श्रीराम कथा,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 04 को श्रीकृष्ण बाललीला,गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, 05 को महारास लीला,रूख्मणी विवाह, 06 को सुदामा चरित्र, चढोत्री, कथा विश्राम, 07 अक्टूबर को यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, ब्राह्मण भोज के साथ सम्पन्न होगा।कथा का समय प्रात: 09 बजे से 12 व 03 से 06 बजे तक होगा।आयोजन को लेकर लालबाबा,लखनलाल देवांगन, रामनारायण थवाईत, रामकुमार देवांगन, गोवर्धन देवांगन, सम्मेलाल यादव,निलाम्बर सिंह, सौखीलाल पटेल, एकादशिया,खदा कहार,श्रवणकुमार कश्यप, मणीलाल कश्यप, तेरसराम,नंदलाल, लक्ष्यनाथ, उत्तम देवांगन, कन्हैया,राजेश,राजू देवांगन,नेतराम कश्यप-गट्टानी सहित जय मां चंडी विकास समीति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।*

0 टिप्पणियाँ