*(ग्राम पंचायत का आयोजन)*
*✒बिर्रा-ग्राम पंचायत बिर्रा का विराट दशहरा महोत्सव इस वर्ष 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरा मैदान में आयोजित की गई है।इसके लिए 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है।इस संबध में समीति के अध्यक्ष सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष ने बताया कि सायंकालीन समय में कहार मुहल्ला से राम की शोभायात्रा गांव भ्रमण कर दशहरा मैदान पहुंचेगी।साथ ही रावण दल के साथ जबरदस्त युद्ध दिखाया जाएगा।आकर्षक आतिशबाजी होगी।रात्रिकालीन कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा(गम्मत) का आयोजन किया जाएगा।दशहरा महोत्सव को लेकर दुकानदार अपनी जगह जमाना शुरू कर दिए है।*

0 टिप्पणियाँ