Music

BRACKING

Loading...

शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 22 अक्टूबर तक

कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले की नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर के क्षेत्र मे गांधी जयंती से संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 22 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
     शहरी विकास के प्रभारी पीओ श्री ताराचंद धूलिया ने बताया कि शहर सरकार आपके द्वार अभियान के अंतर्गत ई-नगर पालिका के माध्यम से नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना तथा शिकायत निवारण का अभियान चलाया जावेगा। जिसके अंतर्गत निरंतर बढ़ते शहरीकरण और टेक्नॉलॉजी के विकास के साथ शहरी नागरिकों को नगर प्रशासन से अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया जावेगा। वहीं दूसरी ओर निकायों में कर संग्रहण और नागरिकों को बेहरत संतुष्टिपूर्ण सेवाओं के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए वार्ड बार शिविर लगाये जा रहे है।
     अभियान के अंतर्गत नागरिकों की शिकायत/मांग की जानकारी प्राप्त कर उनका निराकरण करना तथा ई-नगर पालिका पर स्थित संबंधित अभिलेखो का संधारण करना। इसी प्रकार नागरिकों को नगरीय निकायों की सेवा तथा कर आदि के भुगतान के लिए घर पर ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जागरूक व प्रशिक्षित करने की पहल की जावेगी। साथ ही शहरी नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ