गिधौरी - प्रधानमंत्री उज्जवला 2 योजना के तहत ग्राम पंचायत गिधौरी में कुल 52 हितग्राहियों को जय चंडी एचपी गैस एजेंसी टुण्डरा के तत्वधान में आज सरपंच सत्रुघन साहू के हाथो हितग्राहियो को गैस कनेक्शन वितरण किया गया और स्वच्छ इंधन बेहतर जीवन,एच पी गैस जलाएं पेड पौधा बंचाये के नारों के साथ महिलाओं को सुरक्षित गैस उपयोग की विधि बतायी गयी । इस समय मुन्नी बाई, जानकी, सोमती, लक्ष्मीन, धनेश, रामसिल्ला, परमेश्वर, तुलेश्वरी , तिहारिन, चमेली राजेश्वरी ,आशा, संतोषी , नंदिनी, गीता, उतरा बाई सहित सभी महिला हितग्राहियो की भीड़ पूरे दिन लगी रही पंच गण विनोद केसरवानी, संत पटेल,मनोहर यादव, गंगोत्री वर्मा,लाला बंजारे, राजेन्द्र वर्मा, रामनाथ वर्मा,आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ