शिवपुरी पुलिस द्वारा 656 क्वार्टर अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को दबोचा
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना नरवर और भौंती द्वारा एक-एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी नरवर निरी. उत्तम सिंह मण्डेलिया को ठाटी महोबा रोड नहर के पास मगरौनी में अवैध शराब विक्रय होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी नरवर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखविर की सुचना के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा ठाटी महोबा रोड नहर पुलिया के पास मगरौनी में पहुंचकर दबिश दी दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भगाने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम महेन्द्र पुत्र गम्भीर कुशवाह उम्र 34 साल निवासी ग्राम मायारामपुरा के कब्जे से देशी शराब के 306 क्वार्टर कीमत 15300 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर धारा 34(2)आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।
थाना प्रभारी भौंती उनि. अशोक बाबू शर्मा को दबिया रोड़ लोहागड़ रोड़ तरफ अवैध शराब विक्रय होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी भौंती द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखविर की सुचना के आधार पर पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा दबिया रोड़ लोहागड स्कूल के पास पहुंचकर दबिश दी दबिश के दौरान आरोपी भागने की कोशिस करने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश पुत्र नंदकिशोर लोधी उम्र 25 साल निवासी लभेढ़ा थाना पिछोर के कब्जे से देशी शराब के 7 पेटी कुल 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 21000 रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर धारा 34(2)आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।
0 टिप्पणियाँ