जिला जांजगीर चांपा के टेंपल सिटी शिवरीनारायण के बांबे मार्केट स्थित फुलवारी मैदान में मां दुर्गा जी की मनमोहक प्रतिमा विराजित किया गया भव्य एवं आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा को विराजित किया गया फूल मलाओ से आकर्षक लाइट झालर से सजाया गया था जिसकी शोभा देखते बन रहा था नगर समेत अंचल एवं जिले के श्रद्धालु सेल्फी ले रहे थे
प्रतिदिन सुबह शाम भव्य आरती और शाम को जस गीत जगराता आर्केस्ट्रा दौर चला।
अष्टमी में हवन नवमी में कन्या पूजन संपन्न हुआ
निरंतर सुबह शाम महाआरती में नगर के सभी श्रद्धालु समेत अंचल,पड़ोसी जिले भी श्रद्धालु सम्मिलित हो रहे थे
प्रतिदिन महाप्रसाद वितरण किया जा रहा था
ज्ञात हो कि बांबे मार्केट दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 1998 से प्रतिमा
निरंतर 21 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित किया जा रहा है मां दुर्गा ,श्री गणेश जी ,श्री लक्ष्मी जी ,श्री सरस्वती जी, श्री कार्तिक जी ,की मनमोहक प्रतिमा विराजित किया गया था
जिसकी शोभा देखते ही बन रहा था मानो मां शेरावाली साक्षात विराजमान है।
दशहरे के बाद डीजे एवं धमाल में भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाला जाएगा
0 टिप्पणियाँ