Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा (जांजगीर) से खो-खो टीम कांकेर निकली अपनी दमखम दिखाने


*(शुभकामओं सहित की गई रवानगी)*

*बिर्रा-राज्य स्तरीय अंडर - 17 खोखो खेल प्रतियोगिता में बिर्रा की टीम कांकेर रवाना हुई।यह आयोजन 12 से 16 अक्टूबर तक कांकेर में होगी।इस अवसर पर मुख्य निर्देशक व्यायाम शिक्षक प्रमिल यादव,कोच सनद् वर्मा के नेतृत्व में खिलाडी छात्र पृथ्वीकांत श्रीवास, अनिल पटेल,कमलेश पटेल, करण कर्ष,खिलाडी छात्रा नीलम पटेल,देवकुमारी कश्यप,दीपा खूंटे,किरण साहू शामिल है।रवानगी पूर्व प्रधानपाठक मुरारीलाल थवाईत,जनपद सदस्य प्रतिनिधि सौखीलाल पटेल, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी सहित शुभचिंतकों ने उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ