नगर पंचायत खरौद के समस्या को लेकर शिवसैनिकों ने जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत जी के आदेशानुसार खरौद शिवसेना नगर अध्यक्ष धनजंय रात्रे की अध्यक्षता में नगर पंचायत खरौद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,राष्ट्रपति, राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नगरीय निकाय मंत्री ,जिला प्रभारी मंत्री, मुख्य जिला सचिव, एवम जांजगीर चाम्पा जिलाधिश के नाम ज्ञापन सौंपा है।
वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्रमांक 15 तक हुए सम्पूर्ण कार्य, निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौंचालय निर्माण योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांग पेंशन हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजना में पात्र/अपात्र हितग्राहियों का बयान दर्ज कर सभी निर्माण कार्यों की भौतिक सत्यापन हेतु जाँच टीम गठित कर दिनाँक 04 नवम्बर 2019 तक जांच की कार्यवाही करने की मांग की गई है। तथा जांच निर्धारित समय में नही की जाती है तो शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय नगर के शिवसैनिक तथा बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ