गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरा विकासखंड नवागढ़ के द्वारा दिनांक 15/10/19 को गांधीजी के विचार धारा के प्रसार के लिए स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकालकर गांव भ्रमण कराया गया। इसके अंतर्गत रा. से.यो. बच्चों द्वारा चौक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक स्वच्छता पर आधारित समूह नृत्य साथ ही गांधी जी की सत्य, अहिंसा, त्याग, श्रम एवं स्वच्छता पर आधारित विचारधारा को स्लोगन, नारा आदि के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया गया। झांकी में गांधीजी के प्रतिकात्मक मूर्ति के रूप में छात्र देवलाल भीष्म, अभय एवं भारत माता के रूप में छात्र नेहा पांडेय थी। इस रैली में उपस्थित प्राचार्य श्री बी. आर. रत्नाकर,जी.आर. खन्ना,श्री एस.एल.खूंटे,श्री आर.के गोस्वामी,श्री के. पी. साहु, श्री संजय साहू, श्रीमती मलका कटकवार, श्रीमती पूनम दीक्षित, श्री अश्वनी देवांगन, कुमारी शालिनी खाका, श्रीमती आराधना देवांगन, एवं श्री एच.एस.वर्मा (रा.से.यो.) कार्यक्रम अधिकारी,श्री यू.के.पांडे,अभय साहू थे। अंत में प्राचार्य महोदय ने लोगों को गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने के लिए उद्बोधन दिया। दिनांक 16/10/19 को शाला में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। प्राचार्य महोदय द्वारा सरस्वती पूजन एवं फीता काटकर विज्ञान मेले का उद्घाटन किया। विज्ञान मेले में छात्रों ने लगभग 95 मॉडल प्रस्तुत किए जिसमें प्रथम महेश्वर(10वी),दुर्गेशरी(12वी), द्वितीय शारदा (10वी),विनय चौहान(9वी),राजेंद्र (10वी), तृतीय उमान्शु (9वी),आरती(9वी),दीनानाथ (10वी),देवलाल भीष्म, देवचरण साहू(12वी) स्थान रहा। साथ ही क्विज प्रतियोगिता किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे अंत में प्राचार्य द्वारा बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया।

0 टिप्पणियाँ