*(बाजार चौक सिलादेही में दशहरा उत्सव पर डांस प्रतियोगिता)*
*बिर्रा- ग्राम पंचायत सिलादेही में दशहरा के शुभ अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें किकिरदा, चंदरपुर , रायगढ़, सारंगढ़, बलौदाबाजार, मिरचिद, मनेन्द्रगढ़ सहित आसपास के लगभग 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें प्रतिमा डांस ग्रुप दुर्ग भिलाई ने अपनी शानदार अभिनय वेशभूषा व नृत्य कौशल मे प्रथम विजेता होने का गौरव हासिल कर 10001रूपये पर कब्जा किया। द्वितीय पुं. बम्लेश्वरी डांस ग्रुप कांटाहरदी 7001रू. व तृतीय पुं. मयूरी डांस ग्रुप रायगढ़ 4001रू व चतुर्थ पुं. त्रिवेणी संगम बलौदाबाजार 2001 रू व पंचम पुं. O.C.G डांस ग्रुप मिरचिद को 1001रूपये प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती जानकी रामधन सारथी ने कहा कि मंच के माध्यम सें कलाकारों में अपनी कला प्रदर्शन करने की ललक होती हैं और अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिये ऐसा मंच कि जरूरत होती है। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी कर्ष, तारेश्वर जायसवाल, संजू साहू, अनिल पटेल, देवकीनंदन तिवारी, टुकेश्वर जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रुप मे शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन हीरालाल कटकवार ने किया। कार्यक्रम मे उपस्थित गोवर्धन, रामकुमार कटकवार, मिलन केंवट, राजू साहू, महावीर साहू, संतोष आदित्य, किरण, बिट्टू सारथी, सोनू केंवट, रामनारायण डडसेना, मनवा पटेल एवं बिर्रा थाना स्टाफ सियाराम यादव, कमलेश लहरें, एवं ब्रिजमोहन नेताम का भरपूर सहयोग प्रदान हुआ।*

0 टिप्पणियाँ