*(रात्रिकालीन कार्यक्रम में जगदम्बा आर्केस्ट्रा ने शमां बांधा)*
*✍बिर्रा-जय मां डोकरीदाई की पावनधरा ग्राम घिवरा में दशहरा महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया।श्रीराम जी की झांकी बाजे-गाजे के साथ गांव की मुख्य गली से होकर मंदिर चौक स्थित दशहरा मैदान पहुंची।साथ ही रावण दल भी पहुंचा।कार्यक्रम स्थल पर भब्य आतिशबाजी के साथ राम - रावण का युद्ध का नजारा व रावण दहन देखने हजारों लोगों की भीड जमा रही।मुख्य मार्ग पर विभिन्न दुकानें सजी रही।रात्रिकालीन कार्यक्रम में जगदम्बा आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने रात भर शमां बांधा।व्यवस्था संभालने बिर्रा थाना प्रभारी आर के तोडे,प्रधान आरक्षक ललित केशकर सहित थाना स्टाप व सरपंच संतराम साहू,सत्यनारायण चंद्रा,रामभरोस साहू,कृष्णा कश्यप, श्यामगोपाल,मनोज कश्यप, बलराम साहू,रमेश कश्यप, राजेश्वर कश्यप,भूपेन्द्र कश्यप, विनय कश्यप, पवन कश्यप, मनोज गुप्ता, दीपक कश्यप, लखन कश्यप व ग्रामवासी जूटे रहे।*
*रावण बने मनोज गुप्ता रहे आकर्षण का केंद्र-घिवरा दशहरा में हर साल रावण का किरदार निभाने वाले मनोज गुप्ता आकर्षण का केंद्र बना रहा।जैसे ही मैदान में प्रवेश किया हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया और बेहद कुटिल मुस्कान से सबको प्रभावित किया।*

0 टिप्पणियाँ