Music

BRACKING

Loading...

मध्यप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त


 एंटी करप्शन न्यूज़
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल आज समाप्त हो गयी। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी की पटवारियों पर की गयी टिप्पणी से प्रदेश भर के पटवारी नाराज थे, जिसके चलते वे तीन अक्टूबर को हड़ताल पर चल गए थे।
पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि मंत्री जीतू पटवारी की पटवारियों पर की गयी टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर के पटवारी तीन अक्टूबर से हड़ताल पर चले गए थे। उन्होंने बताया कि आज राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से उनके निवास पर पटवारी संघ के पदाधिकारियों की मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा अपनी टिप्पणी पर खेद जताने के बाद पटवारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।
बघेल ने बताया कि वेतनमान विसंगतियों को लेकर उनकी मांग थी, जिसे राजस्व मंत्री ने मान लिया है। उन्होंने बताया कि राजस्व मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगले छह महीने में उनकी इस मांग का निराकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व मंत्री द्वारा वेतनमान विसंगतियों को दूर करने प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ