Music

BRACKING

Loading...

कन्नौजिया कुर्मी समाज के लोगों द्वारा धरना किया गया जिसमें तहसीलदार और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की


*जांजगीर-चाम्पा:-* जांजगीर-चाम्पा जिले के बिर्रा थाना से कुछ ही मीटर दूर आज कन्नौजिया कश्यप समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया और समाज के लोगों पर हुई एफआईआर को निरस्त कर निष्पक्ष जांच करने तहसीलदार और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। मामला बिर्रा थाना का है। कश्यप समाज के एक युवक ने अंतरजातीय विवाह करने पर बहिष्कार और  समाज में मिलने रकम मांगने पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज  कराई थी। पुलिस ने विवेचना करते हुए 17 लोगों  पर अपराध दर्ज किया था। आज कश्यप समाज के लोगों ने बिर्रा में धरना और अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की कि बिना जांच के ही एफआईआर की जा रही है। जिनका मामले से कोई लेना-देना नहीं, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि अन्य लोगों की शिकायत पर शिवरीनारायण, नवागढ़ और बिर्रा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। समाज के लोगों ने जिले में  अलग-अलग थाने में हुई एफआईआर को निररस्त कर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए तहसीलदार औए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। 15 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर उच्च अधिकारियो के सामने धरना-प्रदर्शन की बात कही है। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि कश्यप समाज के लोग आए थे। कुछ लोगों के ऊपर दर्ज अपराध पर निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ