गाय को बचाने में गड्ढे में गिरा गैस टैंकर जानें कैसे बचे ड्राइवर
गुरुवार, अक्टूबर 31, 2019
ग्वालियर. गैस का टैंकर घाटीगांव के पास एबी रोड से गुजरते समय सडक़ से उतर कर नीचे पानी से भरे गड्ढे में समा गया। हादसे की वजह हाइवे पर टैंकर के सामने गाय का आना रहा है। उसे ड्राइवर ने बचाने के लिए टैंकर को घुमाने की कोशिश की तो अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गया। टैंकर में गैस भरी थी वह तो गनीमत रही कि हादसे से टैंकर को नुकसान नहीं हुआ वरना हाइवे पर गंभीर हादसा हो जाता। पुलिस ने बताया कि टैंकर जिस गड्ढे में गिरा वह गहरा और बरसाती पानी से इन दिनों लबालब है। उसमें टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह डूब गया। चालक और क्लीनर भी उसमें फंस गए। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने घटना देखी तो डायल 100 को कॉल किया। उस वक्त धुंआ के हनुमान नोडल प्वॉइंट पर खड़ी होने वाली डायल 100 वैन का स्टाफ मौके पर पहुंचा और पानी में पूरी तरह डूबी टैंकर की केबिन में फंसे चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ