प्रयोगशाला में जाँच के दौरान इन संस्थाओं के नमूने हुए फेल
-
ग्वालियर | 24-अक्तूबर-2019 कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के नेतृत्व में जिले में खाद्य एवं दुग्ध से बने पदार्थों में मिलावट को रोकने हेतु संचालित अभियान के तहत जाँच दलों द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं दूध डेयरियों से नमूने लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए थे।
जाँच के दौरान जिन प्रतिष्ठानों के नमूने अमानक (फेल) एवं असुरक्षित पाए गए हैं, उनमें राजपूत मावा भण्डार मोर बाजार लश्कर, मयंक सिंघल - सिंघल डेयरी फ्रुट एण्ड मावा भण्डार मोर बाजार, ग्यान सिंह मावा भण्डार मोर बाजार, मनोज मावा भण्डार मोर बाजार, श्रीमावा भण्डार मस्जिद के सामने मोर बाजार, सुरेश मावा भण्डार मोर बाजार, पाल मावा भण्डार मोर बाजार, रविन्द्र डेयरी जड़ेरूआ गांव मुरार, बाबा डेयरी करईपाटई रोड़ मोहना, गिर्राज डेयरी बेहट, रघु डेयरी पाटई मोहल्ला मोहना, कैलादेवी ब्यूटी फैशन शिवनगर नं.-1 सिरोल रोड़ मुरार, न्यू पाल डेयरी बजाज खाना मुरार, राकेश कुमार जैन चिकसंतर मुरार, बाबा डेयरी पाटई रोड़ मोहना, राहुल डेयरी बुजुर्ग रोड़ डबरा, कन्हैया दूध डेयरी जवाहर कॉलोनी डबरा, सत्यप्रकाश सिंह पुत्र फतेह सिंह, श्रीराम डेयरी सिंहपुर रोड़ मुरार, दौलतराम, सेवकराम दाल बाजार लश्कर, बंसल मिष्ठान भण्डार भितरवार, रामगोपाल पुत्र जगन्नाथ सिंह गुर्जर ग्राम जड़ेरूआ जिला मुरैना एवं लाखन सिंह गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम बसई पोस्ट धनेला नूराबाद शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ