डेयरी खोलने के लिए स्वीकृत हुआ तारावाई का लोन (खुशियों की दास्तां)
-
शिवपुरी | 18-अक्तूबर-2019 पिछोर के ऊमरीखुर्द की निवासी श्रीमती तारावाई घरेलू कामकाजी महिला है। तारावाई कामधंधा करना चाहती थीं ताकि परिवार की गुजर बसर अच्छे तरीके से हो सके। यूँ तो तारावाई घरेलू कामकाज के साथ पशुओं की भी देखभाल करती हैं परंतु इससे अच्छी आमदनी नहीं हो पा रही थी।
तारावाई को लगा कि पशुपालन को बढ़ाना चाहिए और खुद की डेयरी खोलना चाहिए जिससे दूध शहर में बेचकर मासिक आय भी बढ़ेगी और परिवार का जीवन स्तर भी सुधरेगा। इस विचार को व्यवहारिक बनाने के लिए पूंजी की भी जरूरत थी। उनके परिवार को आचार्य विद्यासागर गौ-संबर्धन योजना का पता चला। उन्होंने जानकारी ली और आवेदन कर दिया।
शुक्रवार को पिछोर के ग्राम खोड में लगे शिविर में उन्हें 6 लाख रुपये की धनराशि का ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र दिया गया। तारावाई एवं उनके परिवार का कहना है कि अपनी स्वयं की डेयरी खोलने के लिए पैसे की व्यवस्था हो गयी है। इससे हमें बहुत खुशी हो रही है। इसके लिए हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।
(सुश्री प्रियंका शर्मा)
सहायक संचालक
सहायक संचालक

0 टिप्पणियाँ