सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर दो बीएमओ का कटेगा वेतन
-
शिवपुरी | 07-अक्तूबर-2019 सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है। शिकायतों का समय पर निराकरण न करने के कारण विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए थे। साथ ही बीएमओ द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस पोर्टल पर सीबेक फार्म की एन्ट्री एवं स्क्रीनिंग कार्यक्रम में भी सूची नहीं ली जा रही है।
पिछोर बीएमओ डा.संजीव कुमार साण्डे, बदरवास बीएमओ डा.सुधीर कश्यप के द्वारा काम में लापरवाही बरतने पर दोनों का 15-15 दिन का वेतन काटा गया है एवं दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है।
0 टिप्पणियाँ