जिला चिकित्सालय मुरार के मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं – सीईओ श्री वर्मा
-
ग्वालियर | 19-अक्तूबर-2019 जिला चिकित्सालय मुरार में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सीईओ श्री वर्मा ने विशेष तौर पर सेनिटेशन, इलेक्ट्रिसिटी, बायो मेडीकल वेस्ट, रिकॉर्ड कीपिंग, इन्फेक्शन कंट्रोल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर श्री वर्मा ने अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के साथ चिकित्सालय के मेडीकल वार्ड का भ्रमण करते हुए मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उनको मिलने वाली दवाईयों व नाश्ते के विषय में चर्चा की। सीईओ श्री वर्मा ने वार्ड की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हुए अधिक संख्या में डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए। पीडियाट्रिक वार्ड के निरीक्षण के दौरान हाल की रंगाई-पुताई किए जाने संबंधी पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन होने पर सीईओ श्री वर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा वार्ड में खराब पड़े पंखों की मरम्मत कर लगाए जाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा पैथोलॉजी लैब, एक्सरा, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। वहां संतोषजनक स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री वर्मा ने तंबाकू नियंत्रण टीम से चर्चा करते हुए चिकित्सालय परिसर में तंबाकू, सिगरेट का सेवन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अर्थदण्ड लगाते हुए राशि की वसूली की जाए। वसूल की गई राशि का रिकॉर्ड संधारित किया जाए।
पार्किंग व्यवस्था के निरीक्षण पर ट्रामा सेंटर एवं केजुअल्टी वार्ड के सामने किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग निषेध रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सीईओ श्री वर्मा ने परिसर में स्थित गार्डन का निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सालय भवन के समीप हर्बल गार्डन व शेष भाग में विभिन्न प्रजाति के फूलों के गार्डन विकसित किए जाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। जिनके प्रयासों से चिकित्सालयों में प्रबंधन व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है। मरीज एवं इनके परिजन भी व्यवस्था में हो रहे सुधार की सराहना करते नजर आए।
-
ग्वालियर | 19-अक्तूबर-2019 जिला चिकित्सालय मुरार में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सीईओ श्री वर्मा ने विशेष तौर पर सेनिटेशन, इलेक्ट्रिसिटी, बायो मेडीकल वेस्ट, रिकॉर्ड कीपिंग, इन्फेक्शन कंट्रोल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर श्री वर्मा ने अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के साथ चिकित्सालय के मेडीकल वार्ड का भ्रमण करते हुए मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली तथा उनको मिलने वाली दवाईयों व नाश्ते के विषय में चर्चा की। सीईओ श्री वर्मा ने वार्ड की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हुए अधिक संख्या में डस्टबिन रखे जाने के निर्देश दिए। पीडियाट्रिक वार्ड के निरीक्षण के दौरान हाल की रंगाई-पुताई किए जाने संबंधी पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन होने पर सीईओ श्री वर्मा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा वार्ड में खराब पड़े पंखों की मरम्मत कर लगाए जाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों द्वारा पैथोलॉजी लैब, एक्सरा, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। वहां संतोषजनक स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री वर्मा ने तंबाकू नियंत्रण टीम से चर्चा करते हुए चिकित्सालय परिसर में तंबाकू, सिगरेट का सेवन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अर्थदण्ड लगाते हुए राशि की वसूली की जाए। वसूल की गई राशि का रिकॉर्ड संधारित किया जाए।
पार्किंग व्यवस्था के निरीक्षण पर ट्रामा सेंटर एवं केजुअल्टी वार्ड के सामने किसी भी प्रकार के वाहन पार्किंग निषेध रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सीईओ श्री वर्मा ने परिसर में स्थित गार्डन का निरीक्षण किया तथा मुख्य चिकित्सालय भवन के समीप हर्बल गार्डन व शेष भाग में विभिन्न प्रजाति के फूलों के गार्डन विकसित किए जाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। जिनके प्रयासों से चिकित्सालयों में प्रबंधन व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार देखने को मिला है। मरीज एवं इनके परिजन भी व्यवस्था में हो रहे सुधार की सराहना करते नजर आए।
0 टिप्पणियाँ