सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों के संबंध में तहसीलदार पिछोर को चेतावनी
-
शिवपुरी | 05-अक्तूबर-2019 कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण न करने के कारण तहसीलदार पिछोर दीपक शुक्ला को चेतावनी दी है कि शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए और लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से संतोषजनक एवं समाधानकारक निराकरण होना चाहिए।
जनाधिकार कार्यक्रम के लिए राजस्व विभाग के विवादित, अविवादित नामांतरण, बंटवारा, भू-अर्जन के मुआवजे इत्यादि विषय से संबंधित सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर बढ़ती शिकायतों के कारण तहसीलदार पिछोर दीपक शुक्ला को पूर्व में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अभी तक लंबित शिकायतों की संख्या में कमी नहीं देखी गई है। इस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें।
0 टिप्पणियाँ