*(समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से की गई पूजा अर्चना)*
*✒बिर्रा-हनुमानजी की पावनधरा ग्राम डभराखुर्द में विराजित बाबा भैरवनाथ में हर साल शारदीय नवरात्रि पर्व पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा दुर्गा सप्तमी को अपना काम धंधा बंद कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए विशेष पूजा व हवन किया गया।पं.जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पूजन कार्य कराया गया।इस अवसर पर रघुनाथदास वैष्णव, खगेश्वर वैष्णव, रामकृपाल पटेल, शिवनाथ पटेल, शत्रुघन पटेल, लखनलाल चंद्रा,घसियाराम बैगा,मनहरण पटेल,कृष्णो कश्यप, सुदामा चंद्रा, रूपनारायण, सौखीलाल, मोतीराम सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।इस अवसर हनुमान मंदिर में पर रामामण का आयोजन किया गया।*
0 टिप्पणियाँ