*(बैठक में हुई विभिन्न मांगों पर चर्चा)*
*✍बिर्रा-जिला सहकारी कर्मचारी संघ जिला जांजगीर चांपा की आवश्यक बैठक विगत दिनों मंडी प्रांगण में जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे की अगुवाई में सम्पन्न हुई।जिसमें रायपुर में सहकारी समीति कर्मचारियों का महासम्मेलन के लिए विचार किया गया साथ ही अन्य विषयों जैसे समीति द्वारा संचालित दो या दो से अधिक दुकान शासकीय उचित मूल्य को यथावत रखा जावे।जिले के सभी उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति के माध्यम से संचालित किए जाने जिला कलेक्टर के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौपा जाने विचार हुआ।समर्थन मुल्य पर धान खरीदी हेतु पुराने बरदाने,नये बरदाने की रेसिपो को समाप्त कर एक ही प्रकार की बरदाने से भरा हुआ धान परिदान किया जाए।समीति में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को समान वेतन,समान कार्य एवं राज्य कर्मचारी की भांति महंगाई भत्ता दिया जाए।धान खरीदी विपणन वर्ष 2018-19 की जीरो परसेंट को प्राप्त होने वाली कर्मचारी प्रोत्साहन राशि तत्काल दिया जाए।धान खरीदी की प्रारंभिक व्यय 12% से बढाकर 25% प्रति क्विंटल की दर से किये जाने हेतु प्रस्ताव जिला कलेक्टर के माध्यम से शासन को भेजा जाना स्वीकार किया गया।इस अवसर पर बिर्रा, हसौद,जैजैपुर के ब्रांच स्तरीय पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।जिसमें अध्यक्ष देशमुख शुक्ला, उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकूर,मुकेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष उदितनारायण, सचिव हेमलाल चंद्रा, सहसचिव माखनलाल कश्यप, सदस्यगण दीपक देवांगन, छत्रसाल साहू,जगदीश कश्यप, केशवप्रसाद, रमेशकुमार जायसवाल, उमेशकुमार बंजारे, शुष्पेंद्रकुमार,सुभाष साहू को बनाया गया।इस बैठक गोविंद मिश्रा,में उपाध्यक्ष हिरो साहू,राजू राठौर,प्रदेश मिडिया प्रभारी त्रिलोकीनाथ सहित बिर्रा, हसौद, जैजैपुर ब्राच (समीति) के संस्था प्रबंधक, आपरेटर विशेष रूप से उपस्थित रहे।*

0 टिप्पणियाँ