*गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात राज्य के मुखिया द्वारा उठाए गए त्वरित कार्यवाही के प्रति संतोष जताया*
पुलवामा आतंकवादी घटना क्रम में जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम बंसुला के मृतक परिवार के परिजनों से मिलकर राजेश्री डॉक्टर महन्त राम सुंदर दास जी महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की विदित हो कि ग्राम बंसुला के मजदूर कमाने -खाने के लिए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ईट भट्ठे में कार्यरत थे प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी मृतक के पिता से मिलकर राजेश्री महन्त जी महाराज ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और उनसे पूछा कि वहां से और क्या-क्या जानकारी प्राप्त हुई है इस पर मृतक के पिता ने बताया कि मोबाइल सेवा जम्मू कश्मीर में बाधित होने के कारण किसी तरह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा जो जानकारी उन्हें दी गई है बस वही जानकारी उनके पास है, राजेश्री महन्त जी महाराज ने उन्हें ढांढस बांधते हुए कहा कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस घटनाक्रम को काफी गंभीरता से लिया है और उन्होंने त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं , महन्त जी महाराज के साथ बम्हनीडीह जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के क्षेत्रीय विशिष्ट पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे उन सब ने मिलकर पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता पहुंचाने के मसले पर भी विचार किया ताकि उन्हें दुःख की घड़ी में सहायता प्रदान की जा सके ग्राम वासियों के निवेदन पर राजेश्री महन्त जी ने जिले के कलेक्टर से भी बात करके उचित कार्यवाही कराने का आश्वासन पीड़ित परिवार को प्रदान किया महन्त जी महाराज के साथ श्रीमती सरोजिनी जायसवाल अध्यक्ष जनपद पंचायत बम्हनीडीह, राजेंद्र शुक्ला ,रामदास वैष्णव ,बाबूलाल जायसवाल,विद्यानंद चंद्रा ,गुलाबुद्दीन खान, निर्मल दास वैष्णव, बालू जायसवाल, चंद्रदेव महंत, हेमंत साहू, लक्ष्मी महंत ,ठाकुर दिनेश सिंह, प्यारेलाल , रामराज पांडे ,अनिल तिवारी, महेंद्र तिवारी, रंगनाथ चंद्रा, धनसाय पटेल, लक्ष्मी पटेल, रामखिलावन तिवारी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। यहां यह उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त जी गांधी विचार पदयात्रा के समापन के अवसर पर ग्राम पोड़ीशंकर के कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे इसी बीच ग्राम बंसुला के ग्रामीणों के निवेदन पर पीड़ित परिवार से मिलने वहां पहुंचे थे।

0 टिप्पणियाँ