सोयाबीन, अरहर, उड़द व मक्का के पंजीयन की अंतिम तिथि 30 तारीक
-
शिवपुरी | 23-अक्तूबर-2019 खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में सोयाबीन, अरहर, उडद, तथा मक्का का नवीन किसान पंजीयन की तिथि अब 30 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गई है। इस वर्ष किसान अपना पंजीयन, पंजीयन केन्द्र पर जाकर अथवा कियोस्क माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल, एमपी किसान एप तथा ई-उपार्जन एप पर स्वंय कर सकते है। पहले यह तिथि 23 अक्टूबर तक थी। जिसे बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया है। किसानों के हित में विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। किसान अंतिम तिथि का इंतजार न करें और अपना पंजीयन कराए।
0 टिप्पणियाँ