Music

BRACKING

Loading...

एकता दिवस एवं संकल्प दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न

सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस तथा स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ प्रातः 7.30 बजे से पोलोग्राउंड से प्रारंभ होकर नगरपालिका भवन, अस्पताल चौराहा, महलगेट के सामने से होते हुए पोलोग्राउंड पर जाकर समाप्त होगी। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया सहित एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे। 
    कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ दौड़ के समन्वयक अधिकारी के रूप में श्री एम.के.धौलपुरी तथा सहयोगी के रूप में क्रीड़ा अधिकारी (शिक्षा विभाग) श्री महेन्द्र तोमर रहेंगे। रन फॉर यूनिटी दौड़ मार्ग पर पुलिस विभाग द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था संधारित की जाएगी, दौड़ मार्ग की साफ-सफाई एवं पेयजल हेतु पोलोग्राउण्ड पर टेंकर की व्यवस्था की जाएगी। दौड़ में फिजीकल कॉलेज से 50 छात्र, पुलिस विभाग/18वीं कटालियन से 50 जवान, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 से 100 छात्र-छात्राए तथा खेल विभाग से 100 खिलाड़ी भाग लेंगे। दौड़ एवं संकल्प दिवस रैली के लिए वैनर एवं हरी झण्डी की व्यवस्था प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 शिवपुरी द्वारा की जाएगी। 
    उन्होंने कहा कि दौड़ के अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं देशभक्तिपूर्ण गीत गाते हुए रैली का भी आयोजन किया जाएगा। सम्बद्ध गणमान्य व्यक्तियों, युवा नेतृत्व द्वारा भाषण दिया जाएगा। राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। सांयकाल राज्य पुलिस एवं अन्य एजेंसी द्वारा मार्च फास्ट किया जाएगा। जिलाधीश कार्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे एकत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ