पत्रकार के घर में घुसकर किया प्राणघातक हमला, कट्टे से हुआ फायर
( अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए पत्रकार को पहले धमकाया और बाद में उसके घर पहुंचकर किया प्राणघातक हमला कट्टे से हुआ फायर )
चंदेरी : जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत पंचम नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 11 स्थानीय पेपर के संवाददाता अभय बाजपेयी के घर में घुसकर लुहाॅगी और चाकुओं के साथ प्राणघातक हमला किया। स्थानीय पेपर के संवाददाता दिनांक 28 अक्टूबर सोमवार को प्राणपुर रेत माफियाओं के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन की कवरेज पर गए थे उसी दौरान प्राणपुर निवासी रतन पुत्र अमोल सिंह एवं दीपक पुत्र लाल सिंह निवासी प्राणपुर के द्वारा रास्ता रोक लिया और कहा कि हमारे चक्कर में मत पड़ो वरना तुम्हारी पत्रकारिता धरी की धरी रह जाएगी और उन्होंने कई अपशब्दों का प्रयोग कर पत्रकार जगत का घोर अपमान किया है। एवं उसी रात 28 अक्टूबर को पत्रकार के घर का दरवाजा खटखटाया और गेट खोलने को कहा तो उनके पिता ने दरवाजा खोला तो साथ में आए तीन लोगों ने उनके पिता को पकड़ लिया उनके पिता ने आवाज दी तो अभय आया तो रतन और दीपक ने घर के अंदर जाकर लात घुसो के साथ मारपीट करते रहे और चाकुओं और लुहाॅगी के साथ प्राणघातक हमला किया जब अभय ने चाकू छुड़ाने का प्रयास किया तो दीपक ने अपनी जेब से कट्टा निकाला और कहा कि तुम्हें यही जान से मार कर खत्म कर देंगे अगर तुम जायदा बने तो और बाहर निकल कर कट्टे से फायर कर दिया जाते-जाते दीपक और रतन चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे थे कि अगर थाने में रिपोर्ट करने गए तो जान से मार के खत्म कर देंगे। इस घटना के बाद संपूर्ण जानकारी अभय ने फोन लगाकर थाना प्रभारी संजीव तिवारी को दी तो थाना प्रभारी ने अस्पताल जाने को कहा उसके बाद उसका उपचार किया गया जहां उन्हें दोनों हाथों और सीने में गंभीर चोटें आई ।
( अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए पत्रकार को पहले धमकाया और बाद में उसके घर पहुंचकर किया प्राणघातक हमला कट्टे से हुआ फायर )
चंदेरी : जिले के चंदेरी थाना अंतर्गत पंचम नगर कॉलोनी वार्ड क्रमांक 11 स्थानीय पेपर के संवाददाता अभय बाजपेयी के घर में घुसकर लुहाॅगी और चाकुओं के साथ प्राणघातक हमला किया। स्थानीय पेपर के संवाददाता दिनांक 28 अक्टूबर सोमवार को प्राणपुर रेत माफियाओं के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन की कवरेज पर गए थे उसी दौरान प्राणपुर निवासी रतन पुत्र अमोल सिंह एवं दीपक पुत्र लाल सिंह निवासी प्राणपुर के द्वारा रास्ता रोक लिया और कहा कि हमारे चक्कर में मत पड़ो वरना तुम्हारी पत्रकारिता धरी की धरी रह जाएगी और उन्होंने कई अपशब्दों का प्रयोग कर पत्रकार जगत का घोर अपमान किया है। एवं उसी रात 28 अक्टूबर को पत्रकार के घर का दरवाजा खटखटाया और गेट खोलने को कहा तो उनके पिता ने दरवाजा खोला तो साथ में आए तीन लोगों ने उनके पिता को पकड़ लिया उनके पिता ने आवाज दी तो अभय आया तो रतन और दीपक ने घर के अंदर जाकर लात घुसो के साथ मारपीट करते रहे और चाकुओं और लुहाॅगी के साथ प्राणघातक हमला किया जब अभय ने चाकू छुड़ाने का प्रयास किया तो दीपक ने अपनी जेब से कट्टा निकाला और कहा कि तुम्हें यही जान से मार कर खत्म कर देंगे अगर तुम जायदा बने तो और बाहर निकल कर कट्टे से फायर कर दिया जाते-जाते दीपक और रतन चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे थे कि अगर थाने में रिपोर्ट करने गए तो जान से मार के खत्म कर देंगे। इस घटना के बाद संपूर्ण जानकारी अभय ने फोन लगाकर थाना प्रभारी संजीव तिवारी को दी तो थाना प्रभारी ने अस्पताल जाने को कहा उसके बाद उसका उपचार किया गया जहां उन्हें दोनों हाथों और सीने में गंभीर चोटें आई ।
पत्रकार को आई गंभीर चोटें जहां रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद होना और पुलिस का उनके अंदर कोई खौफ ना होना इसमें साफ नजर आता है कि रेत माफिया घर में घुसकर इस तरह की वारदात को अंजाम देकर और पुलिस के द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई जबकि अभय को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही इस तरह की वारदात की पूरे प्रदेशभर ने निंदा की है अगर इस तरह की वारदातों पर पुलिस के द्वारा इस तरह की मामलों में गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि आरोपियों के अंदर भय का माहौल रहे और अपराधी अपराध कि अपराध पर अंकुश लग सके।
आरोपियों ने पत्रकारों के खिलाफ अपशब्द बोल कर पत्रकार जगत का किया घोर अपमान* आरोपियों के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ अपशब्द बोलने पर पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों का घोर अपमान किया है साथ ही अभय कुमार बाजपेई ने पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट के तहत भी मामला दर्ज करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके अगर इस तरह की घटनाओं पर कार्यवाही नहीं होती है तो अपराधियों के अंदर भय का माहौल नहीं रहेगा और अपराधी अपराध वेखोफ करते रहेंगे।

0 टिप्पणियाँ