Music

BRACKING

Loading...

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिती और ग्रामवासियों का रहा भरपूर सहयोग


*(बिर्रा में दशहरा महोत्सव संपन्न)*

*✒बिर्रा-ग्राम पंचायत बिर्रा का विराट दशहरा महोत्सव इस वर्ष 12 अक्टूबर शनिवार को दशहरा मैदान में आयोजित की किया गया ! इसके लिए 45 फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया गया। साथ ही सायंकालीन समय में कहार मुहल्ला से बाजे-गाजे के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा गांव के चारों ओर भ्रमण कर दशहरा मैदान पहुँची। साथ ही रावण दल के साथ जबरदस्त युद्ध दिखाया गया।भब्य आतिशबाजी की गई। रात्रिकालीन कार्यक्रम में प्रतिज्ञा आर्केस्ट्रा म्यूजिकल नाईट एवं लोकमंच द्वारा प्रस्तुति दी गई। दशहरा महोत्सव मेले जैसे माहौल था जहाँ झूले,हाँटल,मनिहारी दुकाने सहित विभिन्न मनोरंजन की दुकाने सजी हुई थी। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष,राजमहल बिर्रा से राहूलबाबा जी,चेतनबाबा,पियूष देव सिंह,प्रतीक प्रताप सिंह,देवप्रसाद भारद्वाज,रामकृष्ण देवांगन, पप्पू भांचा,बजरंग साहू, मनहरणलाल सोनवानी, रामलाल बघेल, जितेंद्र तिवारी जी,प्रमोद कश्यप,भागवत कश्यप,राजेन्द्र,पप्पू देवांगन,एकांश पटेल,कुंजीलाल देवांगन, परस पटेल,लक्ष्मण पटेल सहित पंचायत प्रतिनिधि,बिर्रा थाना व ग्रामवासियों का सहयोग रहा।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ