Music

BRACKING

Loading...

जहाँ श्रद्धा हो वहाँ भक्ति है-पं.संजयकृष्ण महराज


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(लक्षनपुर-चांपा में श्रीमद्भागवत कथा)*

*✒भगवान की कृपा होती है तो कदम वहाँ तक चला ही जाता है।उक्त बातें लक्षनपुर-चांपा में मुहल्लेवासियों द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में व्यासपीठ आचार्य पं.संजयकृष्ण महराज(श्रीधाम वृन्दावन)ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा।उन्होंने कहा कि जहाँ श्रद्दा होती है वही भक्ति होती है।भगवान श्री कृष्ण के प्रति अगाध और निश्छल प्रेम,श्रद्दा होने के कारण गोपियां स्वयं पहुंच जाया करती है और श्री भगवन के प्रति अपना अप्रतिम अनुराग बरसाती रहती है।इस तरह श्री कृष्ण रूपी भगवान और गोपियां रूपी भक्ति से वातावरण भक्तिमय हो जाता है।कथा के बीच में संगीत के माध्यम से श्रद्धालु झुमते नजर आ रहे है।आज कथा श्रवण करने जितेन्द्र तिवारी, संतोष प्रजापति,मधबोध पटेल, डाँ. कुश पटेल,शिव साहू, नरेशसिंह, केदार कुंभकार, धनंजय कुंभकार,विष्णु पटेल सहित भारी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ