आरक्षक भर्ती में चयनित युवा को शाल,श्रीफल से सम्मानित करते हुए
(बिर्रा पंचायत ने चयनित युवाओं को घर जाकर दी बधाई)
बिर्रा-छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती में चयन युवाओं को उनके घर पहुंचकर पूरे पंचायत बॉडी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। आरक्षक भर्ती में चयन होने वाले ग्राम बिर्रा के पटेल मोहल्ला शिवा चौक निवासी भीम राम यादव एवं संजय नगर निवासी रूपलाल पटेल का का चयन हुआ है। दोनों युवाओं को मिलकर साल एवं श्रीफल से पूरे पंचायत बॉडी ने मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के कामना किए। इस अवसर पर भीम राम यादव ने बताया कि वे भर्ती की तैयारी वैकेंसी आने से पहले ही शुरू कर चुके थे, जिसका परिणाम उन्हें सफलता के रूप में मिला। इसी तरह रूपलाल पटेल ने बताया कि "कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता मिली है। पुलिस आरक्षक भर्ती में चयन होने से उनके परिवार और गांवों में खुशियों का माहौल है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रितेश रमण सिंह, सरपंच पीली बाई एकादशिया साहू, एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं अध्यक्ष निर्माण एवं विकास कार्य समिति) ग्राम पंचायत बिर्रा,बलराम कश्यप, बुंद राम यादव,जगदीश बंजारे,भोला राम देवांगन,प्रकाश देवांगन,विमला चौहान,छत बाई कर्ष,छोटेलाल कैवर्त्य, राधेश्याम केशरवानी,कमला प्रसाद कटकवार,मधुराज सिंह सहित समस्त पंचायत बॉडी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ