बच्चे को पोलियो पिलाते सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू
बिर्रा- 21 दिसंबर पल्स पोलियो अभियान एवं पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आज रविवार को ग्राम पंचायत बिर्रा के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विशेष शिविर लगाए। इन शिविरों में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंदों की खुराक पिलाई गई।
साहू मोहल्ला में लगे शिविर में पहुंचे जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर माताओं ने भारी संख्या में अपने बच्चों को लेकर शिविरों में पहुंचकर अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। मितानिन मीना कश्यप ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन 22 दिसंबर और तीसरे दिन 23 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों को कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएंगे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रितेश रमण सिंह, सरपंच पीलाबाई एकादशिया साहू, एकांश पटेल (पंच वार्ड क्रमांक 09 एवं निर्माण एवं विकास कार्य समिति ग्राम पंचायत बिर्रा),पंच राहुल कश्यप, बलराम कश्यप, प्रकाश देवांगन, संजू साहू,CHO मीनू खंडेल, रमा कर्ष, संतोषी कश्यप, मीना कश्यप, रेखा पटेल तथा सरिता नेताम उपस्थित रहीं।


0 टिप्पणियाँ