बालो का जड़ना आजकल आम बात हो गई है यह बात तब बड़ी बन जाती है जब झड़े हुए बालो की जगह दूसरे बल नही आते।आपको भी यही प्रॉब्लम है तो आप बिलकुल सही पोस्ट देख रहे है।क्योकि पहले मेरे भी बाल झड़ते थे और नए बल आते ही नही थे।
आज आपको में कुछ ऐसी टिप्स बताउगा जिससे आपके झड़े हुऐ बालो की जगह नए बाल आ जाएंगे लेकिन आपको यह रेगुलर करना होगा।
- आपको रोज आपने सिर में बादाम के तेल से मालिश करनी होगी ताकि आपके बालों की जड़ो तक तेल जा सके और रक्त का बहाव सही रूप से होता रहे
- गर्म पानी मे 4,5 जैतून की बूंद मिलाकर सूती कपड़ा भिगोकर अपने सर पे बांध लें।
- ऐसे product का इस्तेमाल कम करें जिनमे केमिकल ज्यादा मात्रा में मिले हुऐ हो
- अपने पाचन तंत्र को मजबूत बनाय क्योकि आधी से ज्यादा बीमारी तो पाचन तंत्र के मजबूत ना होने से होती है।
0 टिप्पणियाँ