*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
*(हर साल नये फसल धान की बालियों से बनाते है)*
*✒बिर्रा -नये फसल पर धान की कलाकृति बनाने में बिर्रा दाऊमुहल्ला निवासी दिलीप तिवारी द्वारा पके धान की बालियों से आकर्षक व सुंदर डिजाईन में द्वार के लिए तोरणनुमा और अन्य कलाकारी बनाने में माहिर है।इस बार भी उनके द्वारा घर की शोभा के लिए धान की कलाकृति बनाई गई है।जो बेहद आकर्षक लग रहा है।*
0 टिप्पणियाँ