*(लम्बे समय से जुए और अवैध शराब की शिकायत)*
*✍बिर्रा-ग्राम पंचायत बिर्रा दीवान मुहल्ले की महिलाओं ने थाना पहुंचकर वार्ड क्रमांक 9 में लम्बे समय से जुए और अवैध शराब की बिक्री से निजात दिलाने थाना बिर्रा पहुंचकर बिर्रा थानाप्रभारी आर के तोड़े को ज्ञापन सौंपा।उनका कहना है कि मुहल्ले में जगह जगह शराब बेची जा रही है और नशे में जुए का फंड भी चलता रहता है जिससे महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।आये दिन गाली गलौज होते रहता है। जिससे नाराज महिलाओं ने आज सुबह जनपद सदस्य श्रीमती सारिका पटेल के नेतृत्व में थाना पहुंचकर शिकायत कापी सौंपा गया। इसमेंं मुख्य रूप से खुलमती,प्रेमबाई,श्यामकुंअर, कांति बाई,नोनीबाई,ननकीबाई,सुकवाराबाई,पिंकी,पानी,गौरी,सुखमनी साहित दीवान मुहल्ले की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।*

0 टिप्पणियाँ